ई-पत्रिका के बारे में
देश एवं प्रदेश के विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं कृषकों के ज्ञानवर्धन एवं दक्षता में वृद्धि के लिये गैर लाभकारी संस्था SAAHAS (सोसाइटी फॉर एडवांसमेंट इन एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर एंड एलाइड सेक्टर्स), समिति की तरफ से आपका हार्दिक अभिनन्दन करती है।
कृषि उद्यान दर्पण नामक इ-पत्रिका जारी की गयी है। यह पत्रिका विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा समीक्षित की हुई ई- पत्रिका है, जो त्रिवार्षिक समय में सभी विद्वान वैज्ञानिकों, शिक्षकों एवं शोधार्थियों के आलेखों को समाहित करती है। यह पत्रिका सभी के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है।
इस ई-पत्रिका का मुख्य लक्ष्य शोधार्थियों, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों सहित उन सभी सुधी पाठकों, जो नित नयीनवीन खोजों एवं क्रियाओं से अपने को आधुनिक रखना चाहते हैं, को एक आधार प्रदान करना है। इसके साथ कृषि, उद्यान एवं इससे सम्बन्धित अन्य क्षेत्रों की नवीनतम सूचनाओं की प्रमुखतायें/ विशेषतायें सभी को उपलब्ध कराना इस ई-पत्रिका का प्रमुख उद्देश्य है। यह ई-पत्रिका विभिन्न वैज्ञानिक खोजों एवं नवीनतम उपलब्धियों को वैज्ञानिक समुदाय में प्रचार-प्रसार के साथ छात्रों, शोधार्थियों, प्रसार विशेषज्ञों के साथ प्रगतिशील कृषकों के मध्य पहुँचाने का सरल एवं सुगम माध्यम है। यह ई-पत्रिका कृषि, उद्यान तथा इससे संबंधित विषयों की नई सूचनाओं, विशेष तकनीकों तथा मौलिक आलेखों को प्राप्त कर प्रकाशित करती है।
यह ई-पत्रिका नवोन्मेष एवं नवीन तकनीक संग्रहित किये 20-25 मौलिक आलेख प्रकाशित करती है। जिससे छात्रों, शोधार्थियों एवं किसानों के ज्ञानवर्धन के साथ उनकी दक्षता में भी वृद्धि होती है।